खबर के असर एवं पूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह के प्रयासों से आज ग्राम सोहागपुर के मांझापारा में लोगों को मिली लो वोल्टेज से निजात ।
महेश कुमार-IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
दतिमा मोड़/ सोहागपुर/ जिला सूरजपुर के ग्राम पंचायत सोहागपुर के मांझापारा मोहल्ले में कई वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। इस समस्या के निदान के लिए ग्राम के पूर्व सरपंच छक्केलाल व जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता,महेंद्र ठाकुर,रवि ठाकुर,झुमूक लाल व ग्रामवासियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु विधायक जी से निवेदन किए।भुलन सिंह द्वारा तत्काल समस्या को संज्ञान में लेते हुए विद्युत अधिकारियों से चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिये। विधायक के निर्देश पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। परन्तु दो महीने से एक पोल खंभा नही लगाने से 11Kb से कनेक्शन नया ट्रांसफार्मर में नही किया गया था जिससे ग्रामवासी गरमी से परेशान रहे लगातार पूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह और भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के अथक प्रयास एवं खबर के असर से आज पोल खंभा लगा और नया ट्रांसफार्मर में 11Kb पावर सप्लाई किया गया जिससे ग्रामवासियों को लो वोल्टेज से निजात मिली।नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लो वोल्टेज के समस्या के समाधान होने पर ग्राम वासियों द्वारा विधायक भुलन सिंह जी,पूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह,जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता एवं विद्युत विभाग को आभार व्यक्त किया गया। इस कार्य में ग्राम के पूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह,भाजपा महामंत्री श्री दुर्गा गुप्ता,महेंद्र ठाकुर,रवि ठाकुर, ग्रामवासी उमा सुरजा,राजेंश राजवाड़े,इत्यादि का सहयोग रहा।