राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक हेतु जिला सूरजपुर के स्वास्थ्य केंद्र सोनगरा का दो दिवसीय आकलन दिल्ली के एन.क्यू. ए. एस. टीम द्वारा किया गया
IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/ जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह के मार्गदर्शन में *आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर* अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनगरा में *राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक*एन. क्यू. ए.एस. * प्रमाणीकरण के लिए केंद्र की टीम द्वारा दो दिवसीय आकलन के तहत मंगलवार को पूर्ण हुआ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को देखते हुए प्रमाणीकरण पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन, स्वच्छता, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, गुणवत्तायुक्त संस्थागत प्रसव तथा स्टाफ से इंटरव्यू के साथ समस्त दस्तावेज का अवलोकन किया गया । जिसमे केंद्र की टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संतोष सिंह ए.एम ओ, तथा संस्था प्रभारी मीना राजवाड़े – आर.एम.ए. मुस्ताक हसन अंसारी ,कमलेश सोनी, अमित सोनी नेत्रसहायक, श्याम राजवाड़े एम. एल. टी.फार्मासिसिस्ट अर्चना मेहता, मोहित राम, एम. डी. राजा, रीता रावत, ,स्टाफ नर्स संध्या टोप्पो, सोनिया, रीना रोज तिग्गा,अनीता,गीता राय ए एन. एम.वार्ड आया शांति , ,फूलमानो स्वीपर ,वॉचमैन परमेश्वर, और फूलमेत से उनके विभाग की सभी पहलुओं की जांच की गई साथ मे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल किया गया, साथ मे एक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त संख्या में बिस्तर, बिजली, दवाइयाँ, डिलीवरी रूम, ड्रेसिंग रूम , स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यक सुविधाएँ को भी प्रमाणीकरण हेतु प्रकिया में लाया गया|द्वितीय दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर डॉ आर. एस. सिंह की उपस्थिति में बाह्य निरीक्षक दल द्वारा दो दिवस के आकलन की समीक्षा सभी स्टॉफ के साथ किया गया और अपने अपने अनुभव साझा करते हुए गैप को पूरा करते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाएं देने हेतु मार्गदर्शन किया गया |समापन कार्यक्रम में केंद्र एवं जिला से आये अधिकारिओं को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर समस्त स्टॉफ सोनगरा के द्वारा सम्मान किया गया | इस कार्यक्रम में केंद्र से एन.क्यू.ए.एस.के डॉ अमित कुमार महादेव पाटिल एवं कविता सिंह तथा जिला से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. एस. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिंस जायसवाल, सलाहकार श्रीमती शुभम श्रीवास्तव, तोपान दायमा,मीना सोनी,विकासखंड से ब्लॉक् कार्यक्रम प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव,ब्लॉक फ़ेलो विनोद कुमार प्रजापति बी ई ई हाफ़िज़ अंसारी, टीकाकरण नोडल राजेश वर्मा, बी डी एम.प्रणिता विश्वास एल. एच. व्ही.,विनीत खरे, एम. टी. एस उत्तरा महिलांगे एस टी. एस , नीरज दास,आर. बी. एस.के.टीम के साथ ग्राम स्तर से सभी सी.एच. ओ.आशिमा, किरण देवकुवर, हेमलता, प्रियंका, विनीता एक्का,मैदानी कार्यकर्ता,मितानिन एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |