कोरोना से बहुत बड़ी राहत- सीएम बघेल जी ने कहा, छत्तीसगढ़ में तेजी से घट रही कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में 7 लाख से 5 लाख मरीज हुए स्वस्थ रिकवरी रेट 82.3% तक
विनोद गुप्ता / इस कोरोना काल में बढ़ती रफ्तार के बीच छत्तीसगढ़ में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में जहां 7 लाख13 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसमें से 5 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर लगभग 82.3 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ सरकार सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस महामारी के विरुद्ध में टेस्टिंग ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दिया इस कारण प्रदेश की रिकवरी दर बाकी राज्य से काफी बेहतर है। प्रदेश में प्रतिदिन टेस्टिंग का आंकड़ा 2069 है। जो कि कई बड़े राज्यों से छत्तीसगढ़ राज्य काफी बेहतर है। प्रदेश में टेस्ट की संख्या 49 हजार तक बढ़ाई जा चुकी है। वही कोविड-19 व्यक्ति पर औसत 7 व्यक्तियों को ट्रेक और टेस्ट किया जा रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए 6 मेडिकल कॉलेज ऐम्स रायपुर सहित 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और कुल 154 कोविड केयर सेंटर तैयार किए गए। प्रत्येक राज्य के जिले में डेडीकेट कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। इसे देखते हुए लोगों में बहुत राहत मिली है।