सुरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…. सूरजपुर जिले के रामनगर संग्रहण केंद्र में आज सुबह से लेबरों के द्वारा स्ट्राइक किया
मिलीजानकारी के अनुशार स्ट्राइक का मकसद मजदुरो का भुक्तान लगभग 70-75 मजदुरो को मजदूरी भुगतान नहीं की गई है ,कुछ मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों द्वारा रामनगर धान संग्रहण केंद्र में गेट बंद कर अंदर बाहर गाड़ी नहीं आने जाने दे रहे हैं ।
मजदूरों का कहना है की आठ नौ माह पूर्व अक्टूबर-नवंबर में काम किये थे सन् 2021 में कार्य कराया गया था जो अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुई है इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार को भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है मजदुरो को
मजदूरी भुगतान कराया जाए लेकिन अभी तक कोई मजदूरी भुगतान नहीं की गई मजदूरों ने परेशान होकर आज स्ट्राइक में 12 घंटे तक बैठे हुए हैं आगे प्रशासन इस संबंध में क्या कार्यवाही आगे करती है।