सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)…..कलेक्टर की अगुवाई में अभियान चलाकर कोविड-19 का तीसरा डोज लगवाया गया, जिसमें कुल 888 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका दूसरा डोज का नौ माह पूर्ण हो चुके है वह जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लें। साथ ही आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सभी अधिकारी को विभागवार सूची प्रेषित कर तीसरा डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था। उन्होंने स्वयं पूरे दिन परिसर में वैक्सीनेशन टीम के साथ बैठकर अधिकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। कोरोना की चेन को तोडने के लिए मास्क लगाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना एक मजबूत प्रयास है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार मार्केट में जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तथा लोगों को मास्क पहनने, फिजीकल दूरी बनाने एवं सकय -समय पर साबुन से हाथ धोने सहित सेनेटाइजर का उपयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। निश्चय ही इस कठिन समय का सामना हम टीकाकरण, जागरूकता, अनुशासन से कर पाएंगे।
इस दौरान एसपी राजेश अग्रवाल, जिला सीईओ राहुल देव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हरीश राठौर, पीएस महिलाने, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, उत्तम रजक, जिला सेनानी संजय गुुप्ता सहित जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन टीम के साथ डटे रहे।