Indian Republic News

82 वर्षीय महिला का बार बार रुक जाता था पेशाब की रास्ते की दूरबीन जांच हुई तो हैरान रह गए चिकित्सक एवं स्टाफ

0

- Advertisement -

अंबिकापुर/IRN.24…

82 वर्षीय महिला का बार बार रुक जाता था पेशाबपेशाब की रास्ते की दूरबीन जांच हुई तो हैरान रह गए चिकित्सक एवं स्टाफ

बिना किसी चीरे के पेशाब की थैली से निकाली गई सौ से अधिक पथरी।लेज़र हॉस्पिटल में हुआ यह दुर्लभ आप्रेशन।स्वस्थ है महिला और खुश है परिवारआयुष्मान कार्ड से निःशुल्क हुआ है पथरी का आपरेशन। गौरतलब है कि अंबिकापुर में रहने वाली 82 वर्षीय महिला बार-बार पेशाब रुक जाने से कई वर्षों से परेशान थी ।घर वालों ने भी अक्सर देखा था कि महिला के पेशाब से कुछ रेत जैसा पदार्थ निकलता है। इन शिकायतों के साथ महिला शहर में कई अस्पतालों में भटकती रही और फिर किसी ने उसे यूरोलॉजिस्ट की सुविधा वाले लेजर हॉस्पिटल के बारे में बताया । जहां पर महिला की जांच की गई तो पता चला की पथरी की बीमारी के साथ-साथ में उसकी बच्चेदानी भी अपनी जगह से भी सरककर योनि मार्ग से नीचे बाहर आ गई है । लेजर हॉस्पिटल में महिला का सफल बच्चेदानी का ऑपरेशन बिना किसी चीज फाड़ के डॉक्टर अपेक्षा सिंह द्वारा किया गया इसी आपरेशन के साथ ही जब उसके पेशाब के रास्ते की दूरबीन जांच की गई तो उसमें सैकड़ो की संख्या में पथरी को देखकर डॉक्टर एवं स्टाफ हैरान हो गए । यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर योगेन्द्र सिंह गहरवार के संभाग में सेवा और दक्षता का लाभ महिला को मिला । अत्याधुनिक पी सी सी एल टी पद्धति से महिला के पथरी को दूरबीन के द्वारा देखते हुए वायु के दबाव से खींच लिया गया । जिससे महिला को बिना किसी चीर फाड़ के सभी पथरियों से मुक्ति मिल गई । ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अपेक्षा सिंह एवं यूरोलॉजिस्ट डॉ योगेंद्र सिंह गहरवार ने महिला के स्वास्थ्य लाभ पर संतोष जताया है ।मीडिया से चर्चा करते हुए डॉक्टर योगेंद्र सिंह गहरवार ने बताया सरगुजा के दुर्गम और आदिवासी पहाड़ी इलाके में बुजुर्गों की ,जिनकी अक्सर आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है , और उनकी यूरोलॉजी सेवा के लिए कोई अन्य विकल्प भी अंबिकापुर में उपलब्ध नहीं है ।ऐसे में लेज़र हॉस्पिटल, हमारे स्टाफ, और हम चिकित्सक उनके सेवा के माध्यम बन पा रहे हैं यह बहुत संतोष देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.