73 वें गणतंत्र दिवस समारोह में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह ने किया स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण
नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों को शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
सूरजपुर -आज हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउण्ड में श्री बृहस्पत सिंह, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक के मुख्य आतिथ्य, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व जिला सीईओ श्री राहुल देव एवं प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर सलामी दी व उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात शांति के प्रतीक सफेद कबूतर एवं रंगीन गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया। इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारीयर्स एवं कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री वहिदुर्ररमान सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री अशोक उपाध्याय एवं श्रीमती निशा सिंह द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी ने किया।