IRN.24
सूरजपुर/IRN.24…दिनाक 15.7.2024 थाना जयनगर द्वारा डी डी आर एफ सूरजपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति रेड नदी मे कूद गया है। जिसकी सूचना मिलने पर टीम तत्काल रवाना हो कर घटना स्थल पर पहुंचकर करीब 2 घंटे कड़ी मस्कत के बाद शव बरामद किया गया । मृतक का नाम बसंत राम पिता साधुराम ग्राम पेडरखी उम्र 57 वर्ष जाति बिंझीया बताया जा रहा है। थाना जयनगर को शव निकालकर थाना जयनगर को सुपुत्र किया गया। जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर डी डी आर एफ प्रभारी बीरबल गुप्ता, धीरेंद्र , नेमसाय,तुलेश्वर, शिवप्रसाद, बेला प्रताप, टामेश्वर ,देवनारायण, सोमांरसाय , रिकेश गुप्ता, शिव प्रताप ,बृज बिहारी गुप्ता को सक्रिय रहे।