Indian Republic News

22 जून से जिला के सभी जनपद पंचायतों में होगा संवाद शिविर का आयोजन..

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ जिला अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा समस्याओं के निराकरण व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 जून से संवाद शिविर का आयोजन किया जाएगा। संवाद शिविर क्या कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा।

ब्लाक स्तरीय संवाद शिविर समय सारणी -22 जून को मंगल भवन जनपद कार्यालय ओड़गी परिसर, 13 जुलाई मंगल भवन जनपद पंचायत प्रतापपुर, 27 जुलाई जनपद पंचायत कार्यालय सभा कक्ष, 10 अगस्त मंगल भवन पिवरी चौक रामानुजनगर, 24 अगस्त जनपद कार्यालय प्रेम नगर सभा कक्ष तथा 14 सितंबर जनपद पंचायत सूरजपुर मंगल भवन में संवाद शिविर का आयोजन होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.