Indian Republic News

0

- Advertisement -

भैयाथान महाविद्यालय में छात्राओं को महिला सुरक्षा एप ’’अभिव्यक्ति’’ के बारे में दी गई जानकारी।
एप मौजूद है महिला सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां।

सूरजपुर- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर बुधवार, 20 अप्रैल 2022 को डीएसपी नंदनी ठाकुर ने अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर टीम रक्षक के महिला पुलिसकमियों के साथ भैयाथान स्थित महाविद्यालय पहुंची और स्कूली छात्राओं को शिक्षकगणों की मौजूदगी में अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ऐप उपयोग करने से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की। टीम रक्षक के द्वारा विपरित परिस्थितियों, छेड़खानी के विरूद्व खुद की सुरक्षा कर किस प्रकार से की जा सकती है उसके तरीकों का डेमो देकर छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य आलोक शर्मा, टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे। जिले की पुलिस के द्वारा चलित थाना, ग्राम चौपाल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलों को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता व इस्तेमाल के तरीके से अवगत कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.