सूरजपुर/IRN.24… छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 12वीं, विषय- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951). इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन (953), हेल्थ केयर (954), एग्रीकल्चर (955), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (966), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इन्शुरन्स (बीएफएसआइ) (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (950) की परीक्षा जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-707 में से 696-उपस्थित, 11-अनुपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई, एवं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।