सूरजपुर/सोनगरा /IRN.24…हाथी ने बीती रात सोनगरा क्षेत्र में पांच घरों को तोड़ा व बाड़ी में लगे गाजर को पैर से कुचला एवं गन्ना के फसल का भी नुकसान किया. ग्रामीणजन रतजगा करने पर मजबूर वन विभाग भगवान भरोसे छोड़ दिया है .जबकि हाथी प्रबन्धन के नाम पर शासन द्वारा करोड़ों खर्च किया जा रहा . जब हाथी नुकसान कर चला जाता . इसके बाद वन अमला दूसरे दिन सर्वे करने का खानापूर्ति करता .रविवार के सायं आठ बजे प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत सोनगरा सर्किल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगरा स्थित कंवरपारा मुहल्ले मे दंतैल हाथी ने जमकर ताण्डव मचाया व लोग अपने घरों से रातभर भागते नजर आए . सबसे पहले राजनाथ पैंकरा आत्मज धरमजीत पैंकरा के बाड़ी में लगाए हुए गाजर को कुचलते हुए उसके घर को तोड़ा जिससे उसके घर में रखा खाट वगैरह मलबे मे दब गया व ड्रिप पाईप बण्डल बनाकर रखा था जिसे कुचल दिया इसके बाद सिरीजलाल आत्मज झुन्नूलाल कंवर का गाजर कुचलते हुए उसका घर तोड़ा उसने बताया कि पाँच हजार रुपए के बीज का गाजर लगाया था जिसे कुचलकर नष्ट कर . इसके बाद शिवलाल पैंकरा की दिवाल तोड़ा जिससे घर मे रखा गैस सिलेंडर व बर्तन मलबे मे दब व इसका भी गाजर का नुकसान हुआ .इसके बाद बाबूलाल पैंकरा आत्मज झुन्नुलाल पैंकरा का दिवार व कांसदोहर के सहदेव आत्मज धनसाय का मकान तोड़ा. इसी तरह से गन्ना, आलू व धान को भी नुकसान किया. ग्रामीण दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है. सिर्फ एक दंतैल हाथी सोनगरा मे बाकी सात हाथी धरमपुर के भरदा गौरा में विचरण करते हुए आरएफ 20,21,22 में विचरण कर रहे हैं.