Indian Republic News

हाथी के हमले से घायल हुआ ग्रामीण इलाज कराने लगा रहा वन विभाग से गुहार हाथी दल रात को हाथियों को बीच बस्तियों में छोड़कर गांव वालों को भगवान भरोसे छोड़कर चले जाते हैं

0

- Advertisement -

स्थानीय ग्रामीण डरे सहमे रात बिता रहे हैं

✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻

सूरजपुर/प्रतापपुर/IRN.24…लापरवाही वन विभाग का क्यों क्या हम गांव वालों का जान कीमती नहीं अगर जब भी हम गांव वाले रेंज ऑफिस में हाथी भगाने के लिए पटाखा मांगने जाते है तब विभाग के कुछ लोग कहते हैं की क्या पटाखा क्या दीपावली है जो पटाखा फोड़ोगे आखिर हम गांव वाले करें तो करें क्या हाथी भगाने का नहीं है कोई साधन फिर हम अपनी जान हाथियों से कैसे बचाए जब विभाग के हाथी भगाने वाले हाथीदल खुद बस्तियों में हाथीयो को छोड़कर हम गांव वालों को भगवान भरोसे छोड़ दें तो हमारी रक्षा आखिर कौन करेगा अगर किसी का जान माल का क्षति होता है तो कौन होगा जिम्मेदार अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता और हमारी जान माल की रक्षा के लिए कोई व्यापक व्यवस्था हम गांव वालों के लिए नहीं किया जाता तो हम गांववाले बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसके जिम्मेदार वन विभाग होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.