सूरजपुर/भटगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शासन के निर्देशानुसार संस्था के प्राचार्य पी आर तोमर के निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता एवं संस्था के वरिष्ट व्याख्याता आई एम सोनवानी के नेतृत्व और परमेश्वरी राजवाड़े सांसद प्रतिनिधि एसएमडीसी भटगांव की उपस्थिति में
हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी छात्र कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक और संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए राजकुमारी मेहता, बसंती महंत, पंडित लाल तिर्की, कस्तूरबा सिंह, सविता सिंह सुमन रेखा खलखो, जाहिर हुसैन, बीना सिंह पोर्ते , पंकज कुमार राय, सुमन साहू, वर्षा उईके शामिल रहे। रैली के सफल संचालन में भटगांव थाना के सुरक्षाकर्मी ताराचंद यादव, मोहम्मद नौशाद, आशा लकड़ा और हेमकुमारी का विशेष योगदान रहा।