Indian Republic News

हर्षोल्लास के साथ पीएमश्री आत्मानंद विद्यालय बतरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)

भैयाथान/बतरा/irn.24…/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का दिन सिर्फ कैलेंडर की एक तारीख नहीं है बल्कि यह मूल्यों, बलिदानों और लोकतांत्रिक देश की संप्रुभता को याद दिलाता है।

देशभर में आज 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस का मुख्य थीम ‘‘वंदे मातरम के 150 वर्ष” है.इसी कड़ी में ग्राम बतरा में स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुलोचनी पैंकरा जनपद अध्यक्ष भैयाथान ने कहा कि आज का दिन हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है, जिन्होंने हमें दुनिया का सबसे श्रेष्ठ और समावेशी संविधान दिया. हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हर नागरिक के हक और हुकूक की ढाल है. आइए, आज हम संविधान की मूल भावना की रक्षा करने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने और आपसी सद्भाव व भाईचारे को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें. हमारा साझा संकल्प ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान बनेगा. जय हिंद.विशिष्ट अतिथिद्वय पारसनाथ राजवाड़े भूतपूर्व संसदीय सचिव छग शासन तथा अनुज राजवाड़े ने गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा का अवलोकन करने का अवसर होता है। स्वाधीनता संग्राम के बल पर, 15 अगस्त 1947 के दिन से, हमारे देश की दशा बदली। भारत स्वाधीन हुआ। हम अपनी राष्ट्रीय नियति के निर्माता बने।26 जनवरी 1950 के दिन से, हम अपने गणतन्त्र को, संवैधानिक आदर्शों की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उसी दिन, हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया। लोकतन्त्र की जननी, भारतभूमि, उपनिवेश के विधि-विधान से मुक्त हुई और हमारा लोक-तंत्रात्मक गणराज्य अस्तित्व में आया।हमारा संविधान, विश्व इतिहास में आज तक के सबसे बड़े गणराज्य का आधार-ग्रंथ है। हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतन्त्रता, समता और बंधुता के आदर्श हमारे गणतन्त्र को परिभाषित करते हैं। संविधान निर्माताओं ने राष्ट्रीयता की भावना तथा देश की एकता को संवैधानिक प्रावधानों का सुदृढ़ आधार प्रदान किया है।इस अवसर पर विद्यालय प्रागंण में देशभक्ति गीत संगीत, आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए ।साथ ही विगत वर्ष के टॉपर छात्रों, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर खेल तथा स्काउट्स गाइड्स के प्रतिभागियों, शिक्षकों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन हीरालाल राजवाड़े तथा मंच संचालन कक्षा 11 वीं की छात्रा चित्रलेखा राजवाड़े ने किया ।इस कार्यक्रम में आनंद सिंह आर्मो सरपंच ग्राम बतरा,गया प्रसाद राजवाड़े भूतपूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष,चंदर साय जनपद सदस्य, संत प्रजापति जनपद सदस्य,प्रिंस जायसवाल सांसद प्रतिनिधि, सुभाष राजवाड़े वरिष्ठ नागरिक,राजेंद्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि,संदीप जायसवाल पालक संघ अध्यक्ष,रामानंद जायसवाल पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष,इंद्रमणी उपाध्याय,बिहारी जायसवाल,लक्ष्मी जायसवाल,नरेश यादव,भास्कर दत्त शर्मा,मीना राजवाड़े,सुनीता राजवाड़े,सविता राजवाड़े,देवधर सहित अभिभावकगण,संकुल प्राचार्य के. मिनी. प्रसन्ना , विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह सहित समस्त विद्यालयीन शिक्षक – कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.