Indian Republic News

स्व बीजू दासन को कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन भटगांव ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… जरही नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के निधन के पश्चात यूनाइटेड कांट्रेक्टर एसोसिएशन भटगांव ने जरही मैत्री भवन मे शोक सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा मे स्व बीजू दासन के फोटो समक्ष सभी मैं श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उन्हें एक नेक दिल इंसान,व्यवहार कुशल तथा दूरदर्शी लीडर बताया। इस अवसर पर कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि स्वर्गीय बीजू दासन की प्रतिमा मुख्य सड़क या चौराहे पर एसोसिएशन के द्वारा स्थापित किया जाएगा। जमीन की उपलब्धता और अनुमति हेतु जल्द ही एसईसीएल प्रबंधन तथा नगर पंचायत से संपर्क करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पवन चौधरी, शैलेश जैन,जीवन सिंह रौतेला,सुनील सिंह,सुरेंद्र सिंह, शिव जनक सिंह, फिरोज सिद्दीकी, महेंद्र गुप्ता,मन्नू सिंह,आलोक गर्ग,गुड्ड सिंह, राजकुमार सिंह सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.