Indian Republic News

स्वर्गीय गोपाल सिंह पैकरा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

- Advertisement -

अनिल कुमार
कसकेला करसु मोड में स्वर्गीय गोपाल सिंह पैकरा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ग्राम करसु एवम गंगीकोट मध्य खेला गया जिसमे से गंगीकोट की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया ।पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद करसु के टीम ने काफी निराशा जनक शुरुआत किया लेकिन लास्ट ओवर में कुछ ताबड़तोड़ बलेबाजी करते हुए करसु के खिलाड़ियों ने सम्मान जनक स्थिति में अपने टीम पहुँचाया, करसु की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 65 रन बनाया जिसमे से रतन पैकरा का 22 रनों अधिक योगदान रहा ।
दूसरी ओर 65 रनों की मामूली सा लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगीकोट की टीम द्वारा 9 ओवर में ही पूरा कर शानदार जीत अर्जित किया, इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे करसु टीम के खिलाड़ी रतन पैकरा जिनके हरफनमौला प्रदर्शन 22 रन के साथ हैट्रिक विकेट लिए ।

स्वर्गीय गोपाल सिंह पैकरा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुभारंभ मैच में मुख्य अतिथि श्री रामप्रसाद पैकरा (भूत पूर्व सरपंच) कसकेला,श्री ललन सिंह सरपंच (करवां) श्री द्वारपाल (सरपंच प्रतिनिधि)रामशरण पैकरा शेमचरन, अनिल कुमार देवांगन,शुशील कुमार,सुखलाल,रघुवीर, शामिल हुए,एव मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा बैटिंग कर किया गया, स्वर्गीय गोपाल सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का यह दूसरा चरण है जिसमे कुल 32 ग्रामीण टीम अपने अपने गांव का परिनिधित्व करेंगे, जिसमे विजेता टीम को 42000 (बयालिस हजार रुपये) एवम उप विजेता 22000(बाइस हजार रुपए) साथ ही चमचमाती हुई ट्राफी पुरुस्कार रखा गया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.