कहीं भी कूड़ा कचरा दिखे तो खुद उठाये
सूरजपुर/IRN.24…कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता सप्ताह के पहले दिन आज विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर हाथ धुलाई कराया गया।प्रतिवर्ष की भांति एक सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा चलेगा। जिसके तहत माध्यमिक शाला पतरापाली में पहले दिन स्वच्छता सप्ताह पर हाथ धुलाई एवं शपथ दिवस मनाया गया। शिक्षक योगेश साहू के द्वारा स्कूल में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षको ने स्वच्छता की शपथ ली। बच्चों को सफाई का महत्व बताया। बच्चे से घर व उसके आसपास कम से कम 50 मीटर तक साफ-सफाई रखने को कहा। यदि कहीं कूड़ा दिखता है तो उसे खुद उठाएं ताकि गंदगी फैलाने वाले को अपनी गलती का एहसास हो सके। इस तरह से गली-मोहल्ले का हर व्यक्ति स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इलाके को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग अपने घर, स्कूल, दफ्तर, दुकान को साफ रखने का संकल्प लें तो देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागृत करने के लिए निबंध, स्लोगन, कविता, पेंटिंग, रंगोली, क्विज, मॉडल, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जी डी सिंह, महेंद्र पटेल, कृष्ण यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह एवं छात्र छात्राये मौजूद थे। वहीं माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पिवरी मे विद्यार्थी एवं शिक्षकों के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया माध्यमिक शाला के शिक्षक अंबिका प्रसाद के द्वारा स्वच्छता के संबंध में बताया गया कि हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता से संबंधित कार्य महत्वपूर्ण होती है। यदि हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तो निरोग भी नहीं रहेंगे। स्वच्छ रहे तभी हम निरोग रहेंगे, हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी कार्य को करने के लिए हमें स्वच्छ होना अति आवश्यक है। स्कूल आने से पहले अपने आप को स्वच्छ करना होता है, भोजन करने से पूर्व अपने हाथों को स्वच्छ पानी से साफ करना होता है साथ अनेक जानकारियां विद्यार्थियों को देते हुए अपने दैनिक जीवन मे स्वच्छता पर अमल करने को कहा गया। शपथ ग्रहण में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक अनीता मिंज, मनोज उपाध्याय, अंबिका प्रसाद साहू, श्रीमती अंजू गुप्ता, कार्तिक यादव, राहुल निषाद सहित ग्रामवासी एवं बच्चे उपस्थित रहे।