Indian Republic News

सूरजपुर महाविद्यालय से रसायनशास्त्र विभाग के दो छात्र GATE-2024 परीक्षा किए उत्तीर्ण प्राचार्य डॉ- एच-एन- दुबे ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई।

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24)

जिला – सूरजपुर ,शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के रसायनशास्त्र विभाग के दो उत्तीर्ण छात्र निशी केसरी (Reg. CY24S13040038) एवं युगल किशोर (Reg. CY24S16205169) ने GATE–2024 परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। ज्ञात है कि GATE परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद देश के प्रतिष्ठित उच्च संस्थान IIT/IISC से M.Tech तथा Ph.D कर सकते हैं। एवं BARC, DRDO, ONGC तथा भारत सरकार के अन्य रिसर्च सेन्टरों में वैज्ञानिक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ- विकेश कुमार झा द्वारा NET, SET, GATE एवं अन्य परीक्षा की तैयारी पर बल दिया जाता है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकेश कुमार झा एवं अपने माता-पिता एवं अन्य शुभचिंतकों को दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एच-एन- दुबे ने दोनों उत्तीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। महाविद्यालय परिवार के लिये यह गौरव की बात है तथा इस सुदुर क्षेत्र के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणा दायक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.