Indian Republic News

सूरजपुर जिले में 60 हजार की साइबर ठगी, जमानत दिलाने के नाम पर ठगा, बसदेई चौकी में शिकायत

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव…✍🏻

सूरजपुर।जिले के ग्राम पंचायत सिरसी निवासी चिंतामणि पिता मनोहर राम ने बसदेई पुलिस चौकी में एक बड़े साइबर ठगी कांड की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी का कहना है कि उसका बेटा अनिल बंजारे NDPS एक्ट में जेल में बंद है। इसी बीच 4 अगस्त 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन से संपर्क कर खुद को पुलिस अधिकारी और जेल अधीक्षक बताते हुए कहा कि वह अनिल की जमानत करवा सकता है।

किस्तों में रकम ट्रांसफर

ठग ने फरियादी से कहा कि यदि वह तुरंत रकम की व्यवस्था करता है तो उसका बेटा जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा। ठग के झांसे में आकर फरियादी ने कई किस्तों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 60,000 रुपये जमा कर दिए। इसमें 25,000 रुपये, 10,000 रुपये और 15,000 रुपये की रकम विभिन्न बैंक खातों में डलवाई गई।

धोखाधड़ी का हुआ खुलासा

फरियादी चिंतामणि ने बताया कि उसने घंटों इंतजार किया, लेकिन उसका बेटा जेल से रिहा नहीं हुआ। जब देर रात तक भी बेटा घर नहीं लौटा, तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगों के जाल में फंस चुका है। इसके बाद उसने तुरंत पूरी घटना की जानकारी बसदेई चौकी पुलिस को दी और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की अपील – सतर्क रहें

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही आम जनता से अपील की है कि वे अज्ञात कॉल और मैसेज पर भरोसा न करें, खासकर जब ऑनलाइन लेन-देन या रकम जमा करने की बात हो। किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल की तुरंत जानकारी नजदीकी थाने या साइबर सेल को दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.