विनोद गुप्ता / सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा को कोरोनावायरस के हलके लक्षण देखने को मिले जब उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को तत्काल टेस्ट कराने तथा घरों में रहने की सलाह दी है। लोगों द्वारा पता चला है। कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से ही रणवीर शर्मा काफी सक्रिय थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार दौरा कर टीकाकरण केंद्र क्वारंटाइन सेंटर और विभिन्न चेकपोस्ट का निरीक्षण ले रहे थे।इस घटना के दौरान लोगों में मायूसी देखने को मिली है। हम सब उम्मीद करते हैं। हमारे जिले के तेज तरार कलेक्टर रणवीर शर्मा जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।