Indian Republic News

सूरजपुर के कमलपुर सड़क बैरिकेड में लचार व्यवस्था, हो रही है लोगों की जान से खिलवाड़

0

- Advertisement -


विनोद गुप्ता / सूरजपुर जिले के मनेंद्रगढ़ NH-43 सड़क मार्ग ग्राम कमलपुर सड़क पर बैरीकेट में लचर व्यवस्था यहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर रक्षक ही भक्षक हो जाए तो जान की कीमत ही क्या रह जाएगी। ग्राम कमलपुर में आवाजाही के नियंत्रण रखने हेतु सरकार के द्वारा सड़क बैरिकेट की व्यवस्था की गई है। जिसकी दशा बद से बदतर है।वहां पर तैनात पुलिस की टीम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के लिए पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है और बैरिकेट के अंदर 5 फीट की ऊंचाई पर बिजली की नंगी तारें दौड़ रही है। थर्मल स्क्रीनिंग मशीन भी गलत ढंग से काम कर रहा है। यहां पर रखें ओ.आर.एस घोल सुख कर पत्थर की तरह हो चुके हैं। और उसी ओ.आर.एस घोल को लोगों को दिया जा रहा है बैरिकेट के तमाम प्रबंधन की जिम्मेदारी उक्त गांव के सचिव बिहारी लाल राजवाड़े को सौंपी गई है। जहां वह अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय लोगों के जान से खिलवाड़ करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं जब हमारी टीम कल इस बैरिकेट में पहुंची तो वहां की लचार व्यवस्था को देखते हुए गांव के सरपंच के माध्यम से फोन कॉल पर सचिव से बात की तो वे गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए बैरिकेट आने से मना कर दिया और कहा कि उक्त बैरिकेट की व्यवस्था जैसी है। ठीक है तुमको जो करना है करो मुझे फर्क नहीं पड़ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.