पत्थरों के बीच कलकल कर बहती जलधारा निर्मित करती है मनोरम दृश्य
सूरजपुर/IRN.24…नए साल हो या कोई त्यौहार का समय पर्यटन और धार्मिक स्थलों में लोग छुट्टियां बिताने अवश्य पहुंचते हैं । सूरजपुर जिले में ऐसा ही एक मनोरम दृश्यों से घिरा पर्यटन स्थल है रकसगंडा वॉटरफॉल जो जिला मुख्यालय सूरजपुर से 120 किलोमीटर दूर ओडगी विकासखंड में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमा पर नवगई गांव में रेण नदी पर स्थित है। इस रकसगंडा वाटरफॉल की ऊंचाई लगभग 50 फीट है। यहां से गिरती जलधारा खूबसूरत मनमोहक दृश्य निर्मित करती है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस जलप्रपात क्षेत्र की खासियत है कि यहां बड़ी संख्या में विभिन्न संरचनाओ में पत्थरों का समूह विद्यमान है। यहां आकर इन पत्थरों के मध्य से होती हुए कलकल करती निरंतर प्रवाहित जलधारा की खूबसूरती को देखा जा सकता है। घने वनों के मध्य प्राकृतिक सुंदरता से ओतप्रोत यह वॉटरफॉल मन को शांति प्रदान करता है। यहां की खूबसूरती लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है, जिससे लोग त्यौहार हो या छुट्टियों का समय यहां भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच यहां लोग अपने जीवन का खुशनुमा पल व्यतीत करने दूर दूर से पहुंचते हैं। ठंड का मौसम हो या छुट्टियों का समय यह पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की खास पसंद होती है।