सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के भटगांव आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने नगर में विकास कार्य करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की तथा मांग पत्र सौंप कर निराकरण करने की बात कही। सूरज कुमार गुप्ता ने कलेक्टर सूरजपुर से मुलाक़ात कर ज्ञापन पत्र देकर भटगांव में हो रहा है हर दिन चोरी की वारदात को रोकथाम करने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुवे तथा भटगांव के प्रमुख मार्ग चौक, चौराहो मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। उन्होंने शिवारिपारा चौक में, हार्टमेंट चौक मे,दुर्गा मंदिर के पास, संडे मार्केट के पास,शिव मंदिर प्रांगण,त्रिपाठी चौक,मटन मार्केट में हाई माक्स लाइट लगाने की मांग की। साथ ही वार्ड क्रमांक 11 खालपारा में वार्ड क्रमांक 13 खालपारा ब में तथा वार्ड क्रमांक 14 मस्जिद पारा में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग की जिससे कि वहां के बच्चों को इसका लाभ मिल सके।