Indian Republic News

सुशासन तिहार 2025: सूरजपुर के प्रगतिशील कृषकों से मिले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान फसल परिवर्तन कर उद्यानिकी खेती से समृद्धि की दिशा में अग्रसर 10 प्रगतिशील कृषकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन कृषकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और उनकी खेती की तकनीक, आय में वृद्धि तथा नवाचारों की जानकारी प्राप्त की।कृषकों ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन और विभिन्न सरकारी योजनाओं के सहयोग से उन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर फल एवं सब्जी उत्पादन जैसी उन्नत फसलों की ओर रुख किया। पहले जहाँ वे एक एकड़ भूमि से सालाना मात्र 40 से 50 हजार की आय प्राप्त करते थे, वहीं अब वही भूमि उन्हें 3 से 4 लाख तक की शुद्ध आय दे रही है।मुख्यमंत्री से एक ऐसे युवा ने भी मुलाकात की जो कृषि स्नातक हैं और जिन्होंने अपना करियर उद्यानिकी खेती में बनाया है। आज वे 25 एकड़ भूमि पर आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं और लगभग 25 से 30 लोगों को स्थायी रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।कृषकों ने अपनी मेहनत से उत्पादित ताजा फल और सब्जियों की टोकरी मुख्यमंत्री को भेंट की, जिसमें से मुख्यमंत्री श्री साय ने लीची का स्वाद भी लिया। किसानों की मेहनत और नवाचार से प्रभावित मुख्यमंत्री ने उन्हें भरपूर प्रोत्साहन दिया और कहा कि ये प्रगतिशील कृषक प्रदेश के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा हैं।मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों को और अधिक सहयोग देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.