सूरजपुर/IRN.24… जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत नवापारा कला में आज सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को त्वरित रूप से प्रदान किया गया।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्राप्त कुल 185 आवेदनों की जांच की गई, जिनमें से 76 हितग्राही पात्र पाए गए जबकि 110 अपात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों में से 07 को नवीन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी किए गए। इसके अतिरिक्त 01 सामुदायिक शौचालय की भी स्वीकृति प्रदान की गई।यहां की जनता को स्वास्थ्य लाभ दिलाने स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में आयुष्मान कार्ड 02, आयुष्मान वय वंदन कार्ड 01 तथा सिकल सेल कार्ड 02 का वितरण किया गया। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा 06 आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा 11 राशन कार्ड तथा 29 पेंशन आदेश भी हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस शिविर के दौरान कुल 14 लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार ऋण पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं। अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी और आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान कर पारदर्शी, उत्तरदायी और जवाबदेह शासन स्थापित करना है।