मुकेश कुमार,सूरजपुर: 27 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे के लगभग सुरजपुर जिले के ग्राम शिवनंदपुर में अवरदुगु निवासी मो. सेराज पिता मो. सगीर के द्वारा शिवनंदपुर के अवरदुगु के सार्वजनिक शिव मन्दिर के शिवलींग को खण्डित कर लोगो के धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। गांव वालों की शिकयत से नजदीकी थाना क्षेत्र में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और सेराज आ मो सगीर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है