सुरजपुर- आजादी के 75वी वर्ष के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के प्रांगण में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें पारस नाथ राजवाड़े सांसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन भटगांव विधायक के उपिस्थति में कार्यक्रम का प्रारम्भ धन्वंतरि भगवान की पूजा अर्चना कर किया गया। इसमे बाद छत्तीसगढ़ के राज्यगीत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बालिकाओ द्वारा गीत का गायन किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बालिकाओं द्वारा नित्य का प्रस्तुति किया । आजादी के 75 वी वर्षगाँठ में अमृत महोत्सव विषय पर निबंध प्रतियोगिता डी ए वी एम पी वी कालामाजन ओड़गी के छात्रों द्वारा भाग लिया
गया।जिसमें प्रथम स्थान पर आँचल चक्रधारी, दूसरा स्थान सरिता यादव व तीसरा स्थान हर्ष गुर्जर व अन्य समस्त प्रतियोगियो को सांत्वना पुरुस्कार दे कर पुरुस्कृत किया गया स्वास्थ मेला में मातृ एवं शिशु स्वस्थ से संबंधित जांच,परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता,STD-HIV के बारे में प्रचार प्रसार ,कैन्सर के बारे में काँशलिंग जांच ,तंबाकू व शराब के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता करने के लिए प्रचार प्रसार,संचारी रोग (कुष्ठ रोग,टी वी ,क्षय रोग मलेरिया) के बारे में जांच एवं उपचार प्रदान करना,डिजिटल स्वस्थ आईडी निमार्ण,आयुष्मान भारत कार्ड निमार्ण,मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशनकी पहचान करना,आखो की खराबी की जांच कर चस्मा वितरण,आयुर्वेदा यूनानी होमोपैठिक की दवाई का वितरण,विभिन्न स्वास्थ्य प्रोग्रामो के बारे में प्रचार प्रसार, नाक, कान,गला के रोगों की जाँच एवं उपचार,दंत रोगो सम्बन्धित कुल 622 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम में मनिहारि लाल पैकरा जनपद अध्यक्ष,शिवबालक यादव जनपद उपाध्यक्ष,अवधेश गुर्जर सदस्य प्रदेश कांग्रेस, गौतम कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेश कमेटी,गौरी सिंह सरपंच,धर्म साय पटेल,दानी पांडेय, चंद्रभान , हेमन्त गुर्जर,रूपेश,विक्रांत पांडेय,रविशंकर गुर्जर,
इस कार्यक्रम में विशेष योगदान विजय सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी,एम एल वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी,संजय राठौर तेहशीलदार,जे पी साय खण्ड शिक्षा अधिकारी,पलोरेसिया केरकेट्टा परियोजना अधिकारी, डॉ के डी पैकरा,डॉ आर सी शुक्ला,डॉ बंटी बैरागी,डॉ विजय चौहान,डॉ प्रीती सोनी,डॉ शैलेश प्रजापति,डॉ अमित सोनी,डॉ नीलेश शिकारवार,डॉ राकेश सिंह,डॉ चंद्रकला मिंज,डॉ मोनाली कवर,संदीप शर्मा,बृजेश कुशवाहा ,शांतनु कुशवाहा,राकेश गुप्ता,अमीन रजा,ओम प्रकाश राजवाड़े,कबीर सिंह, अविनाश प्रताप सिंह,बैजनाथ दुबे,एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप नामदेव खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं आभार प्रदर्शन डॉ राकेश चंद शुक्ला आयुष चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया।