सरगुजा /उदयपुर : घुंचापुर पंचायत के जंगल में झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पड़ताल करने पर उसकी पत्नी और भाई ने कपड़े और साइकिल की पहचान कर ली। कंकाल 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना अंतर्गत घूंचापुर के लोगों ने झाड़ी से सड़ी गली लाश की बदबू आने पर जाकर देखा तो पाया कि पेड़ पर एक व्यक्ति का कंकाल लटका हुआ है बाद में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच व पुलिस प्रशासन को दी। मृतक की शिनाख्त नुनेरा निवासी राम कुमार को राम उम्र 47 वर्ष के रूप में की गई है।
पहले भी बिना बताए गायब रहता था मृतक: परिजनों ने बताया कि रामकुमार 29-30 जुलाई को निकला था पहले भी वह घर से बिना बताए घर से चला जाता था और कई दिन बाद लौटकर आता था इस कारण से परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। वहीं मृतक दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर भी बताया जा रहा है।