Indian Republic News

सरगांव- घघरी झज्जर मार्ग को लेकर कांग्रेस ने किया चक्का जाम जल्द निर्माण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

0

- Advertisement -

अंबिकापुर/IRN.24…. सरगुजा जिले शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की खस्ता हालत हो चुकी सड़कों के विरुद्ध कांग्रेस ने ग्राम सरगवा शिव मंदिर के पास एक दिवसीय चक्का जाम का प्रदर्शन किया । मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सरगुजा के कार्यपालन अभियंता ने जल्दी ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। झज्जर सरगांव घाघरी मार्ग के निर्माण और मरम्मत के मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी आज सुबह शिव मंदिर चौक सरगवा में चक्का जाम कर दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस मौके पर कहां की सरगांव से घाघरी होकर बक ना खुद को जाने वाली मार्ग पूर्ण झज्जर हो चुकी है आए दिन इस झज्जर मार्ग के कारण दुर्घटना से इस क्षेत्र के ग्रामीण आहत है। उन्होंने कहा की 2023 के बजट इस मार्ग के नवीनीकरण की बावजूद इसकी सुध नहीं ले रहा इस विभाग को जगाने के लिए कांग्रेस ने आज चक्का जाम किया है। यदि जल्दी ही सड़क निर्माण का काम नहीं किया गया तो हम सभी उग्र आंदोलन करेंगे राकेश गुप्ता ने कहा की साथ ही आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे क भी घेराव किया जाएगा क्योंकि अंबिकापुर से बलरामपुर जाने वाली सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसके वजह से रोजाना दुर्घटना हो रही है। चक्का जाम की जानकारी पर ग्राम सरगवा पहुंचे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सरगुजा के कार्यपालन अति नंद शुक्ला कांग्रेस नेताओं के आंदोलन में शामिल ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि जिस सड़क के लिए चक्का जाम किया गया है। उसका प्रपोजल राज्य सरकार को भेज दिया गया है जैसे ही नवीनीकरण के लिए विभाग से पत्र आ जाएगा उसके बाद ही सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.