Indian Republic News

सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर लटोरी भाजयुमो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

0

- Advertisement -

लटोरी (अनिल कुमार): भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में कल्याणपुर से ककना सड़क जर्जर स्थिति को देखते हुए तहसीलदार अमृता सिंह को ज्ञापन सौंपा गया और साथ ही एक सप्ताह के भीतर सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो युवा मोर्चा के द्वारा उग्र आंदोलन के साथ-साथ चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी ज्ञात हो कल्याणपुर से ककना की सड़क इतनी खराब है कि राहगीरों को चलना दूभर हो गया है जगह जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन बड़ी दुर्घटना का भय लगा रहता है अगर सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया तो निश्चित तौर पर किसी बड़ी घटना को दावत देना होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता दीपक दुबे सुरजीत कुमार उपेंद्र सिंह और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.