महेश कुमार ठाकुर (irn 24…)

इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइंस सिटी, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, हावड़ा ब्रिज, चिड़ियाघर , सांस्कृतिक व विरासत स्थल सहित संगीत व कला अकादमी का भ्रमण कराया गया।भ्रमण कार्यक्रम के नोडल व जिला मिशन समन्वयक मनोज कुमार साहू ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण द्वारा कक्षा से बाहर व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति , प्रेरणा बढ़ाने, सांस्कृतिक समझ विकसित करने और महत्त्वपूर्ण सामाजिक व आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न जगह भ्रमण कराया जाता है तथा ये भ्रमण कार्यक्रम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
