Indian Republic News

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)

सूरजपुर/रामनगर/irn.24… रामनगर स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कलेश्वरी कुर्रे उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमती संगीता रोहित सिंह, श्री प्रदीप जायसवाल, बीडीसी श्री संकेश्वर सिंह, मंडी अध्यक्ष श्री श्यामलाल सिंह एवं बूथ अध्यक्ष श्री विजय यादव शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य मैडम बाखला जी ने की। इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री बिजेंद्र कुमार जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में शासन की योजनाओं की सराहना करते हुए बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने पर बल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.