सूरजपुर/IRN.24… शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नीति क्यों लागू हो ,उसके क्या प्रावधान है और इस नीति से नव प्रशिक्षित छात्र छात्राओं को क्या लाभ होगा, से अवगत कराने हेतु दीक्षारंभ समारोह एवं इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सरपंच बाबूराम के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जीतन राम पैकरा की अध्यक्षता में एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी / संयोजक धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और राज्य गीत प्रस्तुति कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। अतिथियों का स्वागत उपरांत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तदुपरांत प्राचार्य के द्वारा समस्त अतिथियों, अभिभावकों, समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का परिचय प्रस्तुत किया गया। अभिभावकों के द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आशीष वचन प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में शासन के मंशा अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधान अनुसार शिक्षा ग्रहण करने महाविद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण निर्मित करने पर बल दिया गया। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय के एनईपी नोडल अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान एवं उसके लाभ पर छात्र-छात्राओं को बताया गया। प्रथम सत्र के समापन अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आभा रंजना कुजूर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। दीक्षारंभ समारोह के दूसरे सत्र में महाविद्यालय के एनईपी नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के द्वारा पाठ्यक्रम की संरचना, परीक्षा पद्धति एवं अध्ययन अवधि की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों की शंकाओं का समाधान किया गया ,कार्यक्रम का सफल संचालन अतिथि व्याख्याता सचिन कुमार मिंज के द्वारा किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व एवं द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के अध्यनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़े बाबू हरिशंकर डहरिया , शांडिल्य एवं भोला प्रसाद की महती भूमिका रही।