वेबसाइट क्रैश होने के बावजूद भी आबकारी विभाग को मिले 4 करोड़ 32 लाख की शराब के ऑर्डर, यदि फंस गए हैं आपके भी पैसे तो देखें क्या है समाधान…
न्यूज डेस्क, रायपुर। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है। शराब की होम डिलीवरी बीते सोमवार से शुरू होनी थी, लेकिन पहले ही दिन इतने लोगों ने शराब ऑर्डर किया कि सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने के बाद जिन उपभोक्ताओं के पैसे फंसे हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। विभाग की ओर से भुगतान किए गए लोगों को दोपहर बाद शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद आबकारी विभाग की ओर से दी गई है।
आबकारी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार CSMCL पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बताया गया कि अधिक लोगों के द्वारा ऑर्डर किए जाने के चलते CSMCL पोर्टल क्रैश हो गया था, जिसके बाद भी पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है। बताया गया कि आज 29 हजार से अधिक लोगों ने शराब के लिए ऑर्डर किया है। जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने CSMCL पर रजिस्ट्रेशन किया है।