Indian Republic News

वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माता घटारानी और राजिव लोचन मंदिर राजिम का किया भ्रमण

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर/IRN.24… समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माना कैंप स्थित वृद्धा आश्रम में निवासरत देवतुल्य वृद्धजनों के साथ समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माता घटारानी और राजीव लोचन मंदिर राजिम के भ्रमण पर गई थी। राजिम छत्तीसगढ़ में महानदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ है यहां के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर में भगवान विष्णु प्रतिष्ठित है कहा जाता है कि वनवास काल में श्री राम ने इस स्थान पर अपने कुल देवता महादेव जी की पूजा की थी राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है यहां पैरी नदी सोंडुर नदी और महानदी का संगम है। इस दौरान रास्ते में बस में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बुजुर्गों के साथ भजन का भी आनंद लिया।कई जगहों पर बुजुर्गों का किया गया स्वागत रायपुर से निकलने के बाद अभनपुर पहुंचते ही अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कार्यालय के सामने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया वहीं नवापारा में राजिम विधायक रोहित साहू ने भी सभी बुजुर्गों फूल माला से स्वागत किया। पुरे भ्रमण के पश्चात बुजुर्गों की आंखों में खुशी स्पष्ट दिख रही थी माता रानी और भगवान राजीव लोचन के दर्शन से उनके हृदय की प्रसन्नता उनके चेहरे से झलक रही थी। लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा की उनसे मिले आशीर्वाद ने जन सेवा करने के लिए मुझे और शक्ति प्रदान की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.