Indian Republic News

विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक महासमुंद में संपन्न प्रहलाद निषाद बने बजरंग दल कोरिया विभाग सह संयोजक

0

- Advertisement -

शैलेंद्र सोनी(irn.24…)

विश्रामपुर/irn.24… विश्व हिंदू परिषद (VHP) छत्तीसगढ़ प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक दिनांक 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को महासमुंद में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय जितेंद्र पावर जी, प्रांत मंत्री माननीय पूर्णेंद्र सिन्हा जी सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं अन्य आयामों के प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद की विचारधारा को और अधिक सशक्त करने तथा हिंदू समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हिंदू समाज की सुरक्षा, सेवा, संस्कार और संगठन से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर गहन विमर्श हुआ।इसी क्रम में संगठनात्मक दायित्वों के विस्तार के तहत प्रहलाद निषाद को बजरंग दल के कोरिया विभाग का सह संयोजक नियुक्त किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जिला एवं विभागीय स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया।नवनियुक्त विभाग सह संयोजक का स्वागत एवं संकल्प उल्लेखनीय है कि प्रहलाद निषाद पूर्व में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक, जिला सह संयोजक एवं जिला संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हिंदू समाज की सेवा, एकता एवं समर्पण की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।उन्होंने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने, समाज में समरसता बनाए रखने तथा सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया। उनके विभाग सह संयोजक बनने पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.