साक्षरता वातावरण निर्माण करने उल्लास साक्षरता रथ जाएगा सभी विकास खंड
सूरजपुर/IRN.24…अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आगाज 01 सितंबर से प्रारंभ हुआ। इसके तहत सूरजपुर जिले के सभी विकास खंड में साक्षरता वातावरण निर्माण करने उल्लास नवभारत साक्षरता रथ तैयार किया गया है जो सभी विकास खंड जाएगा। जिसको प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व भाजपा नेता अजय गोयल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सूरजपुर जिले के डीपीओ रोहित कुमार सोनी, जिला क्रीड़ाधिकारी आरती सिंह, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शरतेन्दु शुक्ला उपस्थित रहे।
बता दें कि जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई थी जो सीधे स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उल्लास केंद्र का संचालन कराएंगे। इस उल्लास केंद्र में 15 वर्ष से ऊपर के उन असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा जो शिक्षा के मुख्य धारा में नहीं जुड़ पाए थे जिसके कारण उनको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके जीवन के इस समस्या को दूर करने केंद्र सरकार के द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसमें स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा 200 घंटे अध्यापन कराएंगे इस केंद्र में असाक्षर अध्यापन कर अपने जीवन के अंधकार रूपी कालिख को दूर करेंगे। साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 01 सितंबर को जिले के बिश्रामपुर से उल्लास रथ को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया जिसका उद्देश्य पूरे जिले में घूम घूम कर साक्षरता हेतु वातावरण निर्मित करना है। तत्पश्चात विधायक भूलन सिंह मरावी ने उल्लास में महत्वपूर्ण भागीदारी देने उपस्थित सभी लोगों को उल्लास की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में सूरजपुर बीईओ भानू चंद्राकर, बीपीओ जयराम प्रसाद, रामानुजनगर बीपीओ रवींद्रनाथ तिवारी, भैयाथान बीपीओ दिनेश देवांगन, ओड़गी बीपीओ महमूद खान, जिला मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव, सीमांचल त्रिपाठी, दिनेश साहू, असाक्षर माताएं व भारी संख्या में विद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रहे।