Indian Republic News

विद्यालय भवन की हुई जर्जर स्थिति ,कभी भी हो सकता है दुर्घटना,भवन की सीटें भी टूटी फूटी

0

- Advertisement -

गोपाल राजवाड़े-IRN24

सूरजपुर – ग्राम हर्राटिकरा,जिला सूरजपुर में एक ऐसा विद्यालय है जहां की भवन की स्थिति अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है, यहां की भवन की सीटे भी टूटी फूटी,और फर्श में भी जगह जगह गड्ढे हैं,ऑफिस में भी घुस जाता है पानी,दस्तावेज भी सुरक्षित रखने में हो रही कठिनाई।आपको बता दें कि अभी बरसात के दिनों में जब जब बारिश होती है पूरा भवन में पानी में भर जाता है बच्चों के बैठने के लिये जगह भी नहीं बच पाती है जिसके वजह से बच्चें स्कूल आने से कतराते है कुछ बच्चे तो यहां पढ़ना भी नहीं चाह रहे हैं जिनके कारण अभिभावक भी परेशान है बच्चों का कहना है कि अगर नया भवन या सुधार कार्य अच्छे से नहीं हुआ तो हम यहां नहीं पढ़ेंगे।भवन की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां कभी भी बच्चों या शिक्षकों के ऊपर हादसा हो सकती है बता दे की यह विद्यालय सन 1958 से चली आ रही है यह इस गांव का सबसे पुराना विद्यालय है लेकिन अभी तक इस भवन में अच्छे से सुधार कार्य या मरम्मत का कार्य सही ढंग से नहीं हुआ है ,जिसके कारण बच्चे,अभिभावक और शिक्षाकगण परेशान है।शासन प्रशासन और उच्च अधिकारियों द्वारा भी यहां के निर्माण कार्य और भवन सुधार कार्य में ध्यान नहीं दिया जा रहा है बस औपचारिकता ही पूरी की जा रही है,जबकि इसकी स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि पहले से ही यहां का सुधार कार्य हो जाना चाहिए,लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है,आखिरकार यहां यदि दुर्घटना घट जाती है तो इसकी जिम्मेदार कौन होगा ? एक ओर शिक्षा को लेकर अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है जिससे प्रभावित होकर अभिभावक शिक्षा की ओर जागरूक हुए हैं और बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजते हैं लेकिन अब भवन की स्थिति देखकर बच्चें शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं उनकी अनुपस्थिति बढ़ती जा रही है।बच्चे विद्यालय छोड़ने में मजबूर होते जा रहे हैं,जिसके कारण शिक्षक भी कुछ नहीं बोल पाते हैं आखिर ऐसी जर्जर भवन में कौन पढ़ना चाहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.