रिलीज प्लानिंग:कंगना रनोट दो दिन बाद अपने जन्मदिन पर मुंबई और चेन्नई में लॉन्च करेंगी थलाइवी का ट्रेलर
कंगना रनोट दो दिन बाद यानी 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज करने की प्लानिंग की है। ट्रेलर मुंबई और चेन्नई दो शहरों में रिलीज किया जाएगा। थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की लाइफ स्टोरी है।
कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करेंगे- डायरेक्टर विजय
लर लॉन्च के बारे में डायरेक्ट विजय ने बताया कि हम जयललिता के प्रेरणादायक व्यक्तित्व को देखते हुए ही ट्रेलर को भी लार्ज स्केल पर रिलीज करना चाहते हैं। इसलिए हम इसे मुंबई और चेन्नई में रिलीज करने वाले हैं। कंगना ने जया मैडम के मैनरिज्म को अपनाने में बहुत मेहनत की है। हम काफी समय से फिल्म के सिल्वर स्क्रीन पर ही रिलीज करने की राह देख रहे थे। अब हम ट्रेलर रिलीज से लेकर फिल्म रिलीज तक सभी कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करेंगे।
अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
थलाइवी की रिलीज डेट 23 अप्रैल को रखी गई है। फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु वर्धन इंदुरी, शैलेष आर सिंह और हितेश ठक्कर ने मिलकर किया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज की जाएगी। कंगना के अलावा फिल्म में अरविंद स्वामी भी एमजीआर के रोल में नजर आएंगे।