राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया
भटगांव – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत सरकार और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़) भोपाल के तहत 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम जिला संगठक रा से यो प्रो सी बी मिश्रा जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में संतोष कुमार गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शा उ मा विद्यालय भटगांव के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा साप्ताहिक बाजार भटगांव का साफ – सफाई कर कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
छात्र स्वयंसेवकों के द्वारा भटगांव थाना द्वारा यातायात प्रबंधन के गुर को जाना। तथा यातायात संचालन में अपनी भागीदारी निभाई, जिसमें सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट वाले चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी गई तथा हेलमेट के लाभ के बारे में बताया गया, साथ ही जो चालक हेलमेट लगाकर चल रहे थे उन्हें गुलाब फूल देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भटगांव थाना के थाना प्रभारी श्री कंवर के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को थाना भटगांव के एस आई बजरंगी चौहान के द्वारा यातायात प्रबंधन के बारे मे बताया गया, संतोष जायसवाल एवं अन्य आरक्षक उपस्थित थे।
रासेयो स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा से सीखे कार्यक्रम के अंतर्गत भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आर पी मिंज के द्वारा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया, तथा स्वयं सेवक छात्रों ने मरीज को पंजीयन डॉक्टर कक्ष, पट्टी कक्ष, इंजेक्शन कक्ष में सहायता किया तथा रामशरण सिरदार, एम एल टी के द्वारा स्वयंसेवकों को लैब में उपस्थित समस्त अपेरटस के बारे में किस प्रकार कार्य करता है कौन से अपेरटस किस कार्य में आता है, बैक्टीरिया के बारे में विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया। स्वयं सेवकों द्वारा अस्पताल में उपस्थित मरीजों के हाल-चाल पूछ कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बसंती राजवाड़े,कमला भगत, सूरज मनिया एवं समाजसेवी किरण गिरी शामिल रही
राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई जीवन पटेल जी के जन्म अवसर पर स्वयंसेवक छात्र के द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ लिया गया।
दीपावली पूर्व संध्या पर संस्था के प्राचार्य पी आर तोमर के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रांगण की साफ सफाई स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया।इन सभी कार्यक्रमों सक्रिय रूप से स्वयंसेवक धनंजय, आदित्य शर्मा, रोहित गुप्ता, प्रिंस, बैद्यनाथ,विजेंद्र सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।