Indian Republic News

राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ गर्भवती महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगा लाभ।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर 2 सितम्बर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर जरही में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा तथा एनएचएम डीपीएम सूरजपुर से प्राप्त निर्देश अनुसार तथा प्रतापपुर ब्लॉक के बीएमओ डॉ विजय सिंह एवं बीपीएम सतीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सभी गर्भवती माताओं एवं किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच एवं आकांछी ब्लॉक संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 30 साल से ऊपर वाले व्यक्ति का बीपी शुगर जांच कर दवा वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों कराया गया जिसमें उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन तहसीलदार जरही सुशील मिश्रा जी महिला बाल विकास सुपरवाइजर सेलिना लकड़ा स्वास्थ्य विभाग से कमलेश सोनी आर एम ए आकांक्षा टोप्पो सी एच ओ बाबूलाल चौधरी आर एच ओ शोभा तिवारी आर एच ओ महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.