*रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लकड़ी तस्करी*
*रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में लाखों की लकड़ी जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर*
रामानुजगंज/IRN.24… – बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लकड़ी तस्करों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं. रात के अंधेरे में हरे-भरे जंगलोंं को उजाड़कर बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रहा है. वहीं वन विभाग की टीम भी एक्टिव मोड में आकर कार्रवाई कर रही है.बीती रात रामानुजगंज रेंज के कृष्णानगर धमनी जंगल में साल की लकड़ी सहित एक पिकअप वाहन वन विभाग ने जब्त की है.रात के अंधेरे में तस्करी : फॉरेस्ट रेंज के बगरा सर्किल अंतर्गत कृष्णानगर बीट में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने रात के अंधेर में लकड़ियों की तस्करी करते तस्करों पर कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने साल की इमारती लकड़ी जब्त किया है.वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश कर रही है.वहीं पिकअप जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.एक लाख की कीमती लकड़ी जब्त :इस मामले में डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात बगरा सर्किल के कृष्णानगर बीट के P-981 जंगल में वन माफिया लकड़ी काटकर पिकअप वाहन में लोड कर भागने की तैयारी में थे.अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर सूचना मिलने पर हमारी टीम के साथ हम लोग पहुंचे उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वहां से भाग गए. वनोपज की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है.रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने वाहन और साल की लकड़ी को जब्त कर रामानुजगंज रेंज कैंपस में लाया गया है. इसमें राजसात की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के पास राजसात की कार्रवाई के लिए अनुसंशा कर दी गई है.