Indian Republic News

रामनगर धान संग्रहण केंद्र धान संग्रहण केंद्र न रह कर गांजा संग्रहण केंद्र बन चुका है…..

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)……सुरजपुर जिले के ग्राम रामनगर 2 कुम्दा बस्ती मे संचालित धान संग्रहण केंद्र अब धान संग्रहण केंद्र न रहा अब व गांजा संग्रहण केंद्र बन चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर धान संग्रहण केंद्र मे गांजे का पौधा बरामद हुआ ।
गांजे का पेड़ लगभग एक व डेड वर्ष पूर्व की है जैसे ही मजदुर काम करने के लिये संग्रहण केंद्रों के अंदर काम करने को गये ,तभी हिफाजत पूर्वक रखें तिनो तरफ धान की छाल्टी और बीच में लगाए गये ,गांजे का पेड़ दिखाई पड़ा लेब्रो के द्वारा बातचीत के दौरान इसकी भनक संग्रहण केंद्र मैनेजर देवागन को लगी गाजे की भनक लगते ही तत्काल मौके पर जाकर अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष गांजे का पेड़ उखाड़ कर अपने साथ गाड़ी में डालकर ले गया गांजे की सूचना पुलिस तक पहुंची सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचते ही छानबीन करना शुरू कर दी धान संग्रहण केंद्र मैनेजर को फोन लगा -लगा कर परेशान लेकिन मैनेजर के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

विश्रामपुर पुलिस परेशान होकर वापस चली गई, लेकिन अभी तक उस गाजे की कोई खबर नहीं मिली की गांजे का पेड कहा गई।तथा। गाजे के पेड. में फल लगना भी शुरू हो गई थी इस संबंध मे धान संग्रहण के मैनेजर देवांगन से मोबाइल द्वारा बात करना चाहे लेकिन देवांगन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसका फोटो व वीडियो उखाड़ ते व ले जाते बनाई गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.