Indian Republic News

राज्यपाल ने राजभवन में शिक्षक गोवर्धन सिंह को सम्मानित किया

0

- Advertisement -

सुरजपुरमोहिबुल हसन

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को राजभवन के दरबार हाल रायपुर में सुश्री अनुसुइया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, राजभवन सचिव अमृत कुजूर, प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ शासन, लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त डॉक्टर कमलप्रीत सिंह सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों के 58 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरजपुर जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका विकास खण्ड भैयाथान में पदस्थ गोवर्धन सिंह व्याख्याता (एलबी) को महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के करकमलो से राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 स्वरूप प्रशस्ति पत्र, ₹21000 का चेक एवं शाल प्रदान किया गया ।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका विकास खण्ड भैयाथान में उत्कृष्ट अध्ययन-अध्यापन, परीक्षा फल, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां, क्रीडा, स्काउट गाइड, निर्वाचन, शिक्षण, पुस्तक लेखन, लघुशोध, भ्रमण, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर साहसिक क्रियाकलाप में बच्चों की भागीदारी एवं स्काउट गाइड के क्षेत्र में सूरजपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों को राज्यपाल अवार्ड प्राप्त करने, नवाचारी कार्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अनेकों मंच से पूर्व में भी सम्मानित हो चुके हैं। गोवर्धन सिंह व्याख्याता (एल. बी.) राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, डी0एम0सी0 शशिकांत सिंह, सहा0 जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव भजन सिंह,सहायक संचालक रवि सिंहदेव, सहायक परियोजना अधिकारी मुरली चक्रधारी, भारत स्काउट्स संघ जिला संघ के पदाधिकारी आर0डी0पटेल, उमेश कुमार गुर्जर,बेलभद्र देवांगन, श्रीमती अरुण एक्का, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी, सहायक विकास खण्ड अधिकारी घनश्याम सिंह, बी0आर0सी0सी0 अजेंद्रनाथ दुबे, पूर्व रज्यपाल अवार्डी व बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, नवीन जायसवाल, गौतम शर्मा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, पालक, छात्राओ सहित सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.