Indian Republic News

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए लाई एक नई सौगात, धरतीपारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -


मोहिबुल हसन / वृक्षारोपण प्रोत्साहन अंतर्गत धान के बदले फलदार वृक्ष लगाने हेतु छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रति एकड़ 10 हजार प्रत्येक 3 वर्ष तक देने हेतु योजना शुरू की है। कलेक्टर गौरव कुमार व जिला पंचायत सीईओ राहुल सिंह देव के निर्देशन एवं भैयाथान सीईओ आरबी तिवारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय जनपद सदस्य रागिनी प्रजापति के उपस्थिति में भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत स्थित धरतीपारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जनपद सदस्य रागिनी प्रजापति ने कहा तेजी से कटते पेड़-पौधे व घटते वन संपदा ने जीवन की चुनौतियों को काफी बढ़ा दिया है। प्रकृति का असंतुलन तथा कई तरह के घातक बीमारियों के प्रभाव में वृद्धि इसका प्रमुख कारण है। परेशान हालात से निजात व अपने लाडलों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का एकमात्र उपाय यही है कि अधिक से अधिक पेड़ लगे। भविष्य की खुशहाली के लिए सभी पेड़ लगाए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार रक्सेल, कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा, सहायक नोडल खोपा वृक्षारोपण क्षेत्र कार्यक्रम अमित कुमार, संतलाल प्रजापति, उपसरपंच शिबलाल प्रजापति, कृषक नागेंद्र प्रजापति, शिबचरन राम व अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.