Indian Republic News

मितानिन दिवस अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी में मितानिनों का किया गया सम्मान, उत्साहित और गर्वांवित नजर आए मितानिन

0

- Advertisement -

राधे यादव(IRN.24…)

सूरजपुर/सिरसी/IRN.24… सूरजपुर जिला के ग्राम पंचायत सिरसी में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम की मितानिनों का एकत्रित कर सम्मानित किया गया। मितानिनों को श्रीफल और पुष्प भेंटकर उनका सम्मान किया गया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान द्वारा मितानिनों को सम्मानित किया गया, जिससे वे उत्साहित और गर्वित नजर आईं। कार्यक्रम में उपस्थितसुखनाथ देवांगन RHO रामवती भगत (ANM) सोमारी राजवाड़े (ANM) लीलावती कुशवाहा (MT) अनिता कुशवाहा,(AM कहा कि स्वास्थ्य विभाग के रीड़ की हड्डी हमारी मितानिन बहने हैं,उनके बिना घर–घर पहुंच पाना संभव नहीं है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान की है, जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। ने कहा कि मितानिनों के इस सम्मान समारोह में उनमें उत्साह और प्रेरणा से भरे है, प्रमिला कुशवाहा, शांति देवी फुलेश्वरी ,कमल ,शीला ,सावित्रीक्योंकि उन्होंने अपने कार्यों के प्रति मेहनत और समर्पण दिखाया है। मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है।इस दौरान कार्यक्रम में , सरपंच सचिव उप सरपंच एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.