जगराते में पूरी रात मस्ती में थिरकते रहे शिव भक्त
हजारों की तादाद में कांवरियों ने किया नर्मदेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक
15 वर्ष पूर्व 2010 में प्रारम्भ हुई थी जमड़ी धाम कांवड़ पदयात्रा
विगत 15 वर्षों पूर्व 2010 में मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के युवाओं के द्वारा जमड़ी धाम तक की लगभग 27 किमी की यात्रा को पूर्ण कर एक परंपरा की शुरूआत की थी। महज कुछ लोगों से शुरू हुई यह यात्रा अब हजारों की संख्या में तब्दील हो गई है। इस कांवड़ यात्रा में सूरजपुर शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाएं भारी तादाद में भगवान भोलेनाथ के जयघोष के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए कि इस कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं।
श्रृंगार व सजीव झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र
कांवर यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश से आए टीम के द्वारा सजीव झांकियों के साथ रोड शो किया गया, जो प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रह। इसके साथ ही शिवलिंग का भी आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की गई थी, जिसकी सुन्दरता देखते ही बन रही थी। रोड शो के दौरान कांवरियों सहित बड़ी संख्या में लोग आकर्षक झांकियां देखने उमड़ पड़े।