Indian Republic News

मां दुर्गे स्वाभिमान कल्याण सिमित का आयोजन

0

- Advertisement -

जगराते में पूरी रात मस्ती में थिरकते रहे शिव भक्त

हजारों की तादाद में कांवरियों ने किया नर्मदेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक

सूरजपुर/IRN.24… 15 वर्षों की परंपरानुसार शुक्रवार को नागपंचमी के पावन पर्व पर कांवरियों ने जमडी स्थित भगवान नर्मदेश्वर का जलाभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव व बोलबम के जयकारे से समूचा मन्दिर परिसर गुंजायमान रहा। ज्ञात हो कि वर्ष 2010 में सूरजपुर की धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के द्वारा सूरजपुर से जमडी धाम के लिए कांवर पद यात्रा की शुरुआत की गई थी। तब से प्रतिवर्ष सावन मास में नागपंचमी के एक दिन पूर्व सूरजपुर रेणुका नदी स्थित छठ घाट से जल भरकर बड़ी संख्या में शिवभक्तों की टोली जमड़ी स्थित नर्मदेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक के लिए पहुंचती है। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी नागपंचमी के एक दिन पूर्व गुरुवार की सुबह आकर्षक झांकियो व गाजे-बाजे के साथ शिवभक्त कांवरियों की टोली यहां रेणुका नदी स्थित छठघाट से जल भरकर भोलेनाथ की मस्ती में झूमते नाचते जमडी धाम के लिए रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की यात्रा पूरी कर कांवरियों का जत्था शाम को जमडी पहुंचा। शाम को फूलो से भव्य आकर्षक सजे भगवान नर्मदेश्वर के दरवार में विशेष पुजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया। ततपश्चात आयोजन समिति मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के द्वारा आयोजित विशाल जगराते में शिवभक्त पूरी रात बाबा भोलेनाथ की भजनों की अमृत वर्षा में झूमते, गाते रहे। वहीं बाबा भोलेनाथ की आकर्षक व सजीव झांकियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक दिलीप षाड़ंगी सहित प्रियंका पांडेय, अंजली गंगवाल, मध्यप्रदेश से शुभम गुप्ता सहित मां बागेश्वरी जागरण मंच के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की गई। कांवर यात्रा के दौरान 8 अगस्त को शिवभक्तों के लिए रास्ते भर जगह-जगह समासेवी व उत्साही युवाओं के द्वारा जल-पान की भी व्यवस्था की गई थी। बजरंग राजवाड़े एवम साथी, पर्री आत्मा साहू एवम साथी, सिरसी दिनेश, सोनू साहू और साथी, करकोटी रजनीश पांडे एवम साथी,मंदिर के पास शाम को नाश्ता अमरदीप सोनी, मंदिर में सुबह का नाश्ता दिनेश गुप्ता, प्रसाद मुकेश साहू,रात्रि में भक्तो के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था जिंदिया परिवार सूरजपुर के ओर से की गई थी।

15 वर्ष पूर्व 2010 में प्रारम्भ हुई थी जमड़ी धाम कांवड़ पदयात्रा

विगत 15 वर्षों पूर्व 2010 में मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति के युवाओं के द्वारा जमड़ी धाम तक की लगभग 27 किमी की यात्रा को पूर्ण कर एक परंपरा की शुरूआत की थी। महज कुछ लोगों से शुरू हुई यह यात्रा अब हजारों की संख्या में तब्दील हो गई है। इस कांवड़ यात्रा में सूरजपुर शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाएं भारी तादाद में भगवान भोलेनाथ के जयघोष के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए कि इस कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं।

श्रृंगार व सजीव झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

कांवर यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश से आए टीम के द्वारा सजीव झांकियों के साथ रोड शो किया गया, जो प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रह। इसके साथ ही शिवलिंग का भी आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की गई थी, जिसकी सुन्दरता देखते ही बन रही थी। रोड शो के दौरान कांवरियों सहित बड़ी संख्या में लोग आकर्षक झांकियां देखने उमड़ पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.