Indian Republic News

मां कुदरगढी सरगुजा झण्डा मानस सेवा समिति का रजत महोत्सव दतिमा में संपन्न

0

- Advertisement -

रामायण प्रतियोगिता में 50 मण्डलियों की रही सहभागिता,

ग्राम झूमरपारा सूरजपुर को मिला आगामी 26 वां आयोजन का झण्डा

दतिमामोड़(IRN.24…)- मां कुदरगढी सरगुजा झण्डा मानस सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता का 25 वां आयोजन ग्राम दतिमा सूरजपुर में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा, स्थापना व पूजा अर्चना के साथ किया गया, जिसमें समिति के संरक्षक पारसनाथ राजवाड़े जी , ददई राम कुशवाहा मार्ग दर्शक, रामभरोस देवांगन अध्यक्ष सहित मां कुदरगढी सरगुजा झण्डा मानस सेवा समिति व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे,विदित हो प्रति वर्ष माघ पूर्णिमा को आयोजन होने वाला कार्यक्रम इस वर्ष पंचायत निर्वाचन के कारण 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें सरगुजा संभाग से पंजीकृत 75 मण्डलियों में से 50 मण्डलियों की सहभागिता रही, तथा प्रतिदिन अव्वल स्थान प्राप्त मण्डलियों को आयोजन समिति द्वारा अलग अलग पुरस्कृत किया गया, प्रथम दिवस शिवशक्ति मानस मण्डली महंगाई प्रथम, श्री कृष्ण मानस मण्डली कृष्णपुर(अलुवा) द्वितीय, नवयुवक मानस मण्डली सरभोका तृतीय, जय सियाराम परिवार बतरा चतुर्थ व संतोषी मानस मण्डली देवधाम खोपा को पंचम स्थान प्राप्त हुआ, इसी प्रकार द्वितीय दिवस बाल मण्डली में शिवशक्ति बाल मण्डली सावांरावां प्रथम व हंस पुत्र बाल मण्डली खोपा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, तथा बालिका मण्डली में राधा कृष्ण बालिका मण्डली पंडरी प्रथम, सरस्वती बालिका मण्डली घुघरा द्वितीय व नव दुर्गा बालिका मण्डली लेडुवा तृतीय स्थान पर रही, वहीं महिला मण्डली में जय मां शारदा महिला मण्डली बतरा को प्रथम, सरस्वती महिला मण्डली दुग्गा द्वितीय, मां दशफेरी महिला मण्डली सरभोका व प्रज्ञा महिला मण्डली आंजो खुर्द तृतीय स्थान पर रही, चतुर्थ पुरस्कार मां संतोषी उपासना मण्डली पीपरा व पंचम स्थान शिव महिमा महिला मण्डली लटमा को प्राप्त हुआ, तथा अंतिम दिवस के प्रतिभागी मण्डलियों में मां महामाया मानस परिवार खड़गवां (एमसीबी) प्रथम, प्रज्ञा मानस परिवार आंजो खुर्द द्वितीय, गोस्वामी मानस मण्डली सोरंगा,पंडोपारा तृतीय तथा इदम नमम मानस परिवार जरही, जय श्रीराम मानस परिवार करवां व दीपमाला मानस मण्डली खड़गवां को संयुक्त रूप से चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त हुआ, वहीं जय श्री राम मानस परिवार गिरजापुर ओडगी , आदर्श मानस परिवार भुनेश्वरपूर व सद्भावना मानस मण्डली पसला डुमरिया को पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ, इसके साथ ही सभी प्रतिभागी मण्डलियों को श्री राम दरबार की झांकी का छाया चित्र व रजत जयंती समारोह का सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं तुलसी मानस परिवार मुरमापारा के टीकाकार द्वारा मंच पर निर्णायक मंडल से अभद्रता व अनुशासन हीनता के कारण मुरमा मण्डली को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए इस आयोजन से 3 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया गया, वहीं रजत जयंती वर्ष के अवसर विगत 25 वर्षों से आयोजित करने वाले आयोजन समितियों को आमंत्रित कर केंद्रीय समिति द्वारा सम्मानित किया गया, तथा आगामी वर्ष 26 वां आयोजन हेतु ग्राम झूमरपारा सूरजपुर व कैलाशपुर सोनहत के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम झूमरपारा सूरजपुर को ससम्मान झण्डा प्रदान किया गया, निर्णायक मंडल में श्री ददई राम कुशवाहा, रामभरोस देवांगन, रामलाल काशीपुरी, निवास चंद कुशवाहा, हरिनारायण दुबे, रूद्र प्रताप राजवाड़े, भजन लाल राजवाड़े, मोना दास, प्रमोद कुमार, गणेश राजवाड़े, ————-आदि शामिल रहे , वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन राम प्रताप राजवाड़े, शंकर प्रसाद राजवाड़े व कुंजलाल यादव के द्वारा किया गया, वहीं आयोजन समिति में आयोजन समिति दतिमा संरक्षक – रामनारायण जायसवाल , गंभीरा राम राजवाड़े, हुकमसाय राजवाड़े ,राजेन्द्र जायसवाल ,दूहन राम , मुतनराम ,रामबिलास, जगरनाथ सिंग ,शिवब्रत संचालक -शंकर प्रसाद राजवाड़े उप संचालक -प्रेम लाल राजवाड़े अध्यक्ष -होलसाय राजवाड़े, उपाध्यक्ष -राजकुमार सारथी,सचिव -श्रवण मानिकपुरी सह सचिव- भूषण बघेल ,कोषाध्यक्ष -कुबेर राजवाड़े , आनंदपाल जायसवाल सह कोषाध्यक्ष -,पंकज राजवाड़े, मूलधर राजवाड़े,मिडिया प्रभारी-संदीप जायसवाल, विजय राजवाड़े, संगठन मंत्री -सुरेन्द्र राजवाड़े, शिवमंगल सिंह ,देवा राजवाड़े, भईया लाल , नर्मदा प्रसाद, देवानाथ राजवाड़े ,बलराम राजवाड़े,कार्यकारणी सदस्य -मोहन राम, रूपसाय , कवल साय ,दिलेश्वर,रमाशंकर, प्रशांत, विंदेश्वर,ललित ,माधव ,आनंद, शेषमन, दूहन,गणपत ,धीरंजन, अमरसाय ॐ शिव मानस मण्डली दतिमा के सदस्य – मेघनाथ राजवाड़े, शंकर प्रसाद राजवाड़े, चोल साय राजवाड़े , नवरंतक राजवाड़े, उमाशंकर घासी ,रमेश राजवाड़े , कृष्णा राजवाड़े , अजित राजवाड़े , कन्हैया चौधरी, हुकुम चन्द ,पातर साय , खिला नंद , लीला शंकर, शंकर ,श्रवण एवं समस्त ग्राम वासी सक्रिय रहे,

Leave A Reply

Your email address will not be published.