Indian Republic News

भूपेश बघेल ,राहुल गांधी पर डॉ. रमन सिंह का हमला, पूछी फूड पार्क पर दावे की सच्चाई

0

- Advertisement -

रायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा नेताओं के निशाने पर है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान दिए भाषण को लेकर सोशल मीडिया भाजपा नेताओं से जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

दरअसल अमेठी में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले मै छत्तीसगढ़ गया था , वहां हर जिले में एक फूडपार्क बनाया गया है। जो सपना मैंने अमेठी के लिए देखा था,उसे छत्तीसगढ़ में पूरा कर दिया गया है। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान अपना माल सीधे फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बेचता है,जहां उसको सही दाम मिलता है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राहुल गांधी से तारीफ मिलने पर ख़ुशी जताई और राहुल गांधी के भाषण का वीडियो ट्वीटर पर डालते हुए लिखा कि हौसला बढ़ता है जब आप जनता के सपनों को और अपने नेता के संकल्पों को एक साथ पूरा करे। आज राहुल जी ने अमेठी में छत्तीसगढ़ की जनता की सरकार की सराहना की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीटर में लिखा कि राहुल गांधी जरा यह बताएं कि छत्तीसगढ़ में कितने जिले है और कौन-कौन से जिले में फूड प्रोसेसिंग की स्थापना हो गई है? कहां-कहां किसान टमाटर लेकर जा रहे है और जेब में पैसा लेकर आ रहे है?
ऐसा तथ्य रहित भाषण देश में सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी ही दे सकते है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पें हांकने में राहुल का कोई जवाब नहीं है लेकिन अब कांग्रेस में झूठ बोलने के मामले में राहुल नम्बर दो पर आ गए हैं। उनके प्रिय शिष्य और कांग्रेस के कमाऊ पूत भूपेश बघेल के झूठ का असर ऐसा पड़ा कि वे अमेठी में भूपेश की झुठलीला के भाट बन बैठे। वे भूपेश बघेल के क्षण प्रतिक्षण बोले जाने वाले झूठ को सच समझ कर उनकी विरुदावलि गाते समय यह भी भूल गए कि छत्तीसगढ़ की आंखें बंद नहीं हैं। यहां के लोगों को दिखाई देता है। वे देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने फ़ूड पार्क भूपेश बघेल ने उगा दिए हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि यहां के लोग सुन सकते हैं कि भूपेश बघेल के झूठ से छत्तीसगढ़ सरकार मजाक बनकर रह गई है। भूपेश बघेल ने सरकार को सर्कस में बदल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भूपेश बघेल की सत्ता की चपेट में उनके खुद के आका राहुल भी आ गए हैं। गजब है कि भूपेश छत्तीसगढ़ की जनता के साथ-साथ अपने गुरुदेव को भी धोखे में रखे हैं। राहुल गांधी के इस गुरुघंटाल शिष्य के झूठ के मॉडल के कारण पूरे देश में छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। बेशर्मी की हद देखिये कि अपने राष्ट्रीय नेता को उपहास का विषय बनवाकर भूपेश बघेल ट्विटर पर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.